(बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल/तहसील के राधा बड़ी से गागडवास को जाने वाली सड़क पर एक खतरनाक घुमावदार मोड़ है, जिसके चारों ओर कटीली झाड़ियां और पेड़-पौधे होने के कारण सड़क पर मोड रास्ते जाने वाले राहगीरों को अच्छे से नहीं दिख रहा है। इस कारण से कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
कृषि पर्यवेक्षक रमेश पूनिया ने बताया कि गत दिनों गांव का ही राजेश पटवारी का पैर टूट गया था एवं इसी सड़क के मोड पर एक अन्य भी घायल हो गया था तथा दो दिन पहले वह खुद भी दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें उनका हाथ फैक्चर हो गया ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण हर समय इस सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।
राधा बड़ी सरपंच रामनिवास मितड ने बताया कि उन्होंने भी राधा बड़ी से गागडवास जाने वाली सड़क पर मौका निरीक्षण किया था और वहां पर सड़क पर मोड अच्छे से दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्दी से जल्दी सड़क के चारों ओर कटीली झाड़ियां और पेड़-पौधों को हटाया जाए और सड़क के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि हर दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके।