Homeराजस्थानजयपुररघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रानीवाड़ा। स्मार्ट हलचल|स्थित रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज में नशा मुक्ति एवं नशे के दुष्प्रभावों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में एडवोकेट प्रवीण बिश्नोई एवं एडवोकेट ललित गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ उसके भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथियों ने नशीले पदार्थों से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं अधिनियमों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा करना और नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार एक गंभीर कानूनी अपराध है, जिसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। उन्होंने विद्यार्थियों से कानून की जानकारी रखने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका अतिथियों ने सरल भाषा में समाधान किया। कॉलेज प्रशासन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।स्मार्ट हलचल|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES