मुकेश चौधरी
रायला सरेरी खण्ड़ के रघुनाथपुरा मंडल के रघुनाथपुरा से रणजीत सिंह के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि में 101111एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये की पुष्प राशि समर्पित की गई ।
इस मौके पर विभाग संयोजक ओमप्रकाश आमेटा , जिला संयोजक घासी राम ,खण्ड़ कार्यवाह महावीर गुर्जर , खण्ड़ सह संयोजक लक्ष्मण लाल ,मण्डल प्रमुख बन्ना लाल ,हम्मीर ,श्रवणलाल , देबी लाल , भगवती लाल ,बालू सिंह उपस्थित रहे ।