भीलवाड़ा । राह चलती महिला से रामनामी मांदलिया लूटने के मामले का पुर थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम ने खुलासा करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है साथ ही लुटेरों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त की है । पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने स्मार्ट हलचल को बताया की पांसल निवासी खयाली देवी 25 जुलाई को दोपहर में घर से खेत पर जा रही थी तभी समोड़ी से पांसल की और शमशान घाट के पास बाइक सवार दो युवक आए और महिला को चाकू दिखाकर उसके गले में पहना सोने का मांदलियां लूट लिया महिला ने बदमाशो को रोकने का प्रयास किया लेकिन चाकू से हमला कर समोड़ी चौराहे की तरफ बदमाश फरार हो गए । हमले में महिला के हाथ में गहरी चोट आई थी । जिसके बाद महिला ने घटना की जानकारी उसके पुत्र को दी । जिस पर महिला के पुत्र मुकेश ने पुर थाने में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया । टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और परंपरागत पुलिसिंग का तरीका अपनाते हुए वारदात का खुलासा किया और बदमाशो को ट्रेस कर लिया और आरोपित धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र ओड निवासी राजपुरा ओड बस्ती थाना जावदा चित्तौड़गढ़ और अशोक ओड निवासी ओडो का खेड़ा कोतवाली थाना भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही इनके कब्जे से चोरी का रामनामी मांदलियां बरामद कर चोरी में प्रयुक्त बाइक को जप्त कर लिया।