बानसूर। स्मार्ट हलचल| लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरी बॉक्सर से जुड़े एक मामले में पंजाब पुलिस नें बानसूर क्षेत्र में हरि बाॅक्सर के पैतृक गांव पहुंचकर पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिम संचालक को दी गई धमकी के एक मामले में जांच के लिए बुधवार कों फाजिल्का-अबोहर पुलिस की जांच टीम बानसूर के चतरपुरा गांव पहुंची, जहां टीम ने हरी बॉक्सर के घर दबिश दी औंर परिजनों से पूछताछ की। इसके साथ ही हरी बॉक्सर के रिश्तेदारों के घर रामपुर गांव में भी पूछताछ की गई। डीएसपी रैंक अधिकारी के नेतृत्व में तीन गाड़ियों में पहुंची पुलिस टीम ने मामले को लेकर अहम जानकारियां जुटाईं।













