बांगा का खेडा में दशमी उद्यापन पर 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली ।
रायला थाना क्षेत्र के बांगा का खेडा में सोमवार को महिलाओं के द्वारा ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई । तेजा जी के रात्रि जागरण का आयोजन किया गया । दशमी उद्यापन पर जलकलश पर वर्ताथियो बैंडबाजे के साथ नाचते हुए कलश यात्रा निकाली गई । कुमावत , गुर्जर , सुथार , भील , नाथ, बैरवा सहित सभी समाज की महिलाओं के द्वारा रंगबिरंगे कपड़ो में सिर पर कलश धारण किये और नगर भृमण किये।
इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में दसमी उद्यापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए । सुबह दस बजे से 10 हवन कुंडों के साथ हवन किया ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |