Raila Holiday Train
स्मार्ट हलचल/रायला थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड रेल्वे लाईन पर बुधवार को सुबह 9.30 बजे जयपुर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैन के आगे आ जाने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस भी पहुँची जिसके बाद रेल्वे पुलिस को भी सूचना दी पुलिस ने म्रतक युवक को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।फ़िलहाल म्रतक युवक की पहचान नही हुई है पुलिस पहचान के पूरे प्रयास कर रही है।
आप को बता दे की रायला क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में ट्रैन की चपेट में आने से एक महिला व एक पुरूष की मौत हुई है। लगातार यहां पर बाहरी लोग कानो में हेडफ़ोन लगाकर रेल्वे की पटरियों पर चलते है जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला भी नही है मौजूदा लोगो का कहना है की रेल्वे की पटरियों के पास में कॉलोनीयो में रहने वाले लोग
पटरियों पर कानो में हेडफोन लगाकर घूमते फिरते है जिसके कारण भी हादसे के शिकार होते है पटरियों के दोनों तरफ़ जाली लगी हो तो यहां कॉलोनियों में निवास करने वाले लोग पटरियों पर नही आएंगे जिससे हादसों में कमी आएगी।