रायला (लकी शर्मा)।रायला ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। शिविर में पेंशन, राजस्व, मनरेगा, पशुपालन एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी कई समस्याओं का निस्तारण हुआ। शिविर में रायला ग्राम निवासी रामू देवी पत्नी स्वर्गीय हीरा लाल तेली ने अवगत कराया कि उनकी पेंशन कई वर्षों से सत्यापन न होने के कारण रुकी हुई है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आधार फेस आरडी एप के माध्यम से पेंशन सत्यापन पूरा किया गया, जिससे उनकी रुकी हुई पेंशन शीघ्र ही पुनः शुरू हो सकेगी। इसी प्रकार प्रेम देवी पत्नी हगामी लाल जाट ने अपने पशुधन के बीमा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर शिविर प्रभारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग को निर्देश दिए और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में उनका आवेदन करवाया। अब उन्हें भविष्य में पशु हानि की स्थिति में बीमा का लाभ मिल सकेगा। ऐसे कई और भी लाभार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी का आभार जताया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास व शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार संतोष सुनारिवाल, अति विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गीता जाट, ग्राम विकास अधिकारी कुणाल शर्मा, कनिष्ठ सहायक गुलाब बलाई तथा स्थानीय समाजसेवक जे.पी. जाट सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


