रायपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सहाड़ा विधानसभा के रायपुर मंडल के बूथ संख्या 54,55,56,57 पर टिफिन बैठक एवं सह भोज का आयोजन किया । महिला मोर्चा विधानसभा संयोजक डॉ मीरा किराड़, मंडल अध्यक्ष गीता त्रिवेदी, मंडल मंत्री शीला छिपा, सीता देवी प्रजापत, लक्ष्मी देवी, नरवदा देवी, डाली बाई, महतु देवी, मांगी देवी, सीता देवी, रामकन्या वैष्णव, कंकू देवी सहित महिला कार्यकर्ता मोजूद थी।













