समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/एनआर रेलवे लखनऊ ग्रेड 1 कर्मचारी आशीष सिंह रस वार्ता करके बताया कि रेलवे एसी कोचिंग डिपो इंचार्ज आर के मंडल द्वारा 31/08/24 को 6:30 बजे हमला कराने का आरोप लगाया है।आशीष सिंह ने कहा यह सरासर गलत है। क्योंकि मैं उस समय आलमबाग पेट्रोल पंप के बराबर में मिस्टर पिज्जा में अपने मित्र राम सुधीर के साथ बर्गर खा रहा था उसका बिल भी है उसके बाद बगल में कमालिया साइकिल की दुकान पर साइकिल देखने अपने मित्र सुधीर के साथ गए दोनों दुकानों की वीडियो भी उपलब्ध है। एनआर रेलवे एसएससी के कर्मचारियों मनोज श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सत्यजीत इन लोगों का पूरा गैंग आशीष ने बताया। यह भी कहा कि यह लोग धन उगाई का काम करते हैं पूर्व में मंदिर की लाइट भी कटवा दी थी जिसमें सत्यजीत को आरोपित किया गया था। पत्रकार द्वारा आशीष सिंह से दवाई के बारे में जब पूछा यह धन उगाई कहां से होती हो तो आशीष सिंह ने बताया कि चंडीगढ एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से चलती है उसका रोस्टर बनता है जो स्टाफ पैसा देता है उसका रोस्टर बनता है अन्य लोगों का नहीं बनता है उससे मनमाने ढंग से पैसा वसूल ने का काम होता है। हर 3 महीने पर ट्रेन पर अटेंडेंट की ड्यूटी लगाई जाती है। हफ्ते में कुछ दिन चंडीगढ एक्सप्रेस लखनऊ से चलती है अटेंडेंट अपना टीए डीए बनाने के लिए रुपए देकर अपनी ड्यूटी लगवाते हैं। आशीष ने यह भी बताया कि रेलवे आवास पर बिजली मीटर लगे हैं उससे भी धन वसूलने का काम किया जाता है सत्यजीत के बारे में बताया कि इनका रिकार्ड तो बहुत ज्यादा खराब है। आशीष सिंह ने कहा आर.के मंडल पर 7 लाख रुपए का कर्जा दी है। जिन लोगों से आर.के मंडल ने रुपए लिए है जब वह लोग ऑफिस आर.के मंडल से रुपए वसूलने आते हैं तो मंडल साहब बंदर दूसरे कमरे में चले जाते हैं और किसी स्टाफ से भी कहलवा देते हैं कि साहब अभी है नहीं बाहर गए हैं या डीआरएम ऑफिस गए हुए है। आशीष ने कहा कि उनको नहीं पता की मंडल साहब पर हमला हुआ है या नहीं।