Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दरेलवे बैंक ने 149 मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रेलवे बैंक ने 149 मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

कैलाश चौहान

जोधपुर। स्मार्ट हलचल/रेलवे एम्प्लाइज को ऑपरेटिव बैंक की ओर से 149 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत के साथ कठोर परिश्रम करना चाहिए एवं तब तक मेहनत करनी चाहिए जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये, कठोर मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।सोसायटी के सीईओ मनोज कुमार परिहार ने बताया कि इस मौके पर प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करने वाले कुल 47 छात्र-छात्राओं को 1,500 रुपए मय सिल्वर मेडल-प्रशंसा पत्र तथा कक्षा दसवीं के 51 एवं बारहवीं के 51 छात्र-छात्राओं को 1,000 रुपए मय सिल्वर मेडल प्रशंसा पत्र देकर डीआरएम ने सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान छात्रा मनीषा नवल ने अपना शैक्षणिक अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान परिवारजनों को समर्पित करना चाहूंगी। मेने अपने विश्वास को कायम रखते हुए एवं परिवार के सहयोग के चलते शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि यह बैंक निरन्तर 105 वर्षों से रेल कर्मचारियों की सेवा कर रही है। इस बैंक द्वारा किया जा रहा प्रत्येक

कार्य सराहनीय है। समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथि उ.प. रेलवे, जोधपुर के मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, एनडब्ल्यूआरईयू जोधपुर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार, वाइस चेयरमैन अशोक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार द्वारा सरस्वती वन्दना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर आराधना की। समारोह में बैंक संचालक मण्डल सदस्य-मदनलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय, अंजुमन पठान, मीठालाल मीणा, यूनियन पदाधिकारियों सहित बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES