Homeअजमेरबांदनवाड़ा कस्बे के रेलवे कॉलोनी में आज से शुरू हुई सात दिवसीय...

बांदनवाड़ा कस्बे के रेलवे कॉलोनी में आज से शुरू हुई सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन

व्यास पीठ पर कथा वाचक श्री मुरली मनोहर महाराज गोवर्धन

चंद्र प्रकाश टेलर

स्मार्ट हलचल|बांदनवाड़ा कस्बे के स्व, डा, ओमप्रकाश शर्मा धर्मपत्नी श्रीमती मैना देवी शर्मा के सानिध्य में आज से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है इस अवसर पर बांदनवाड़ा के प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से हर मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी यह आयोजन मैना देवी शर्मा पत्नी स्व.श्रीओम प्रकाश शर्मा के परिवार द्वारा किया जा रहा है आयोजन दिनांक 25.10.2025 गुरुवार से शुरू होकर 31.12.2025 को संपूर्ण होगी अतः नव वर्ष के उपलक्ष में कथा का पूर्णावती 01.01.2026 को प्रातः होगी अतः दोपहर 12:00 बजे बाद प्रसादि वितरण का आयोजन भी किया जाएगा इस आयोजन में कस्बे के सैकड़ो महिलाओ ने सज धज कर हिस्सा लिया और इस धार्मिक आयोजन में ग्राम व ग्राम के आसपास के गांव की महिलाओं ने भी कलश लेकर धार्मिक लाभ प्राप्त किया अतः बांदनवाड़ा कस्बे के समस्त भजन महिला मंण्डलियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस आयोजन में शर्मा परिवार के किरोड़ी लाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार शर्मा भास्कर पत्रकार अनिल कुमार शर्मा ,शर्मा लाइब्रेरी सेंटर के डायरेक्टर गौरव कुमार शर्मा राहुल कुमार शर्मा, समाज सेवी दीपक सेन ,सूरज लक्ष्कार, वह महिलाओं में मैना देवी शर्मा ,सुनीता टेलर पुष्पा वैष्णव, दीपा लक्षकार ,सीमा लक्ष्कार, अदपी लक्ष्कार ,पवन छिपा, रेनू वैष्णव, राधाबाई सेन, आदि भक्तगण उपस्थित रहे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES