Homeराज्यउत्तर प्रदेशरेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्मिक- यांत्रिक विभाग के बीच मैच रहा...

रेलवे की क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्मिक- यांत्रिक विभाग के बीच मैच रहा रोचक

यांत्रिक विभाग के बीच मैच रहा रोचक !

स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शनिवार को कार्मिक और यांत्रिक विभाग के बीच मैच खेला गया।कार्मिक विभाग ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।शुक्रवार को तीसरा मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत ऑपरेशन के बीच मैच खेला गया।आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाएं।

इस खेल प्रतियोगिता में रेलवे के यांत्रिक विभाग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाएं। यांत्रिक विभाग की तरफ से दीपक ने 42 बॉल पर सात चौके और और दो छक्के की मदद से 54 रन तथा सीडीओ विनीत रंजन ने 29 बॉल पर 8 चौके की मदद से 41 रन बनाएं। कार्मिक विभाग की तरफ से अमन ने चार ओवर में 29 रन देकर के तीन विकेट और सुनील ने तीन ओवर में 29 रन देकर के दो विकेट लिया। 172 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने 19.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया।

इस दौरान कार्मिक विभाग की तरफ से राहुल भट्ट ने 44 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन अमित कुमार ने 13 बॉल पर 18 रन और बनाए। अंतिम दो ओवरों में कार्मिक विभाग को जीतने के लिए 27 रनों की आवश्यकता थी लेकिन अमित ने सात बाल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन और अमन ने पांच बॉल पर दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर कार्मिक विभाग को विकेट से जीत दिला दी। यांत्रिक विभाग की तरफ से ऋषभ ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट और मुकेश ने दो ओवर में आठ रन देखकर दो विकेट लिए। 44 बॉल पर शानदार 52 रन बनाने वाले कार्मिक विभाग के राहुल भट्ट को पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री श्री एन बी सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया है अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का अगला मैच 15 जनवरी सोमवार को विद्युत और इंजीनियरिंग विभाग के बीच में खेला जाएगा। जो खेल काफी रोचक होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES