संरक्षा आयुक्त ने किया गहन निरीक्षण, जल्द दौड़ेगी ट्रेनें!
स्मार्ट हलचल यूपी/वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में, भटनी- औंड़िहार (117 किमी) दोहरीकरण परियोजना के तहत दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण खंड का आज 25 मार्च 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने विधिवत निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने सादात स्टेशन से शुरुआत की, जहां उन्होंने तकनीकी दस्तावेजों, स्टेशन वर्किंग रूल्स, सिग्नलिंग रिकॉर्ड्स, नए सर्किट डायग्राम और ट्रैक में इस्तेमाल किए गए लॉन्ग रेल वेल्डिंग और अल्ट्रासाउंड जांच का बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद वे मोटर ट्रॉली से सादात-जखनियां ब्लॉक सेक्शन की ओर रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने 8.4 किमी लंबे ट्रैक पर 5 माइनर ब्रिज, 2 मेजर ब्रिज, 8 कर्वेचर, 4 रेल अंडर ब्रिज और हुर्मुजपुर हाल्ट स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।
जखनियां स्टेशन पर पहुंचकर सीआरएस ने वहां के दोहरीकरण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए प्लेटफार्मों, नई लूप लाइन, ट्रैक फार्मेशन, ओवरहेड ट्रैक्शन पोल, सिग्नलिंग उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की जांच की। स्टेशन मास्टर पैनल पर नई वी.डी.यू. टचस्क्रीन, डिजिटल लॉकिंग सिस्टम और अन्य संरक्षा व्यवस्थाओं का परीक्षण भी किया गया।
इसके बाद निरीक्षण टीम ने दुल्लहपुर-जखनियां (7.7 किमी) ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण किया, जिसमें 9 माइनर ब्रिज, 1 मेजर ब्रिज, 1 रेल अंडर ब्रिज और समपार फाटक संख्या 15 शामिल थे। सीआरएस ने इस दौरान संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की।
रेल संरक्षा आयुक्त कल 26 मार्च को भी दुल्लहपुर और जखनियां स्टेशनों तथा ब्लॉक सेक्शन का तकनीकी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दुल्लहपुर से सादात तक सीआरएस स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव-दोहरीकृत रेलखंड पर न जाएं और न ही अपने बच्चों व पशुओं को भेजें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।