सवाई माधोपुर 4 सितंबर।स्मार्ट हलचल|सेवा, शिक्षा, मोहब्बत, सम्मान और भाईचारे के मूल मंत्र पर कार्य करने वाली टीम वतन फाउंडेशन की महासचिव व मोहब्बत की रसोई , संस्थापक रेलवे कर्मचारी रूमा नाज़ ने गुरुवार को अपने जन्मदिन को एक अनोखे अंदाज़ में मनाया। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में अपनी ड्यूटी निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर यह संदेश दिया कि असली हीरो वही हैं, जो समाज को स्वच्छता और बेहतर वातावरण देने में दिन-रात मेहनत करते हैं।
रूमा नाज़ ने कहा कि “सफाई कर्मचारी हमारे समाज की रीढ़ हैं। रेलवे स्टेशन पर हमेशा साफ-सुथरा वातावरण इन्हीं की मेहनत और लगन का परिणाम है। हाल ही में गणेश चतुर्थी जैसे बड़े पर्व पर जब सफाई का दबाव दोगुना हो गया, तब भी इन कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी और समर्पण से अपनी जिम्मेदारी निभाई।”
उनके इस कदम से सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और समाज में भी सकारात्मकता का संदेश गया। वतन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि यह परंपरा वह हर साल निभाती हैं ताकि समाज को यह प्रेरणा मिले कि सम्मान सिर्फ बड़े पदों पर बैठे लोगों का नहीं, बल्कि उन असली नायकों का भी होना चाहिए जो चुपचाप समाज की सेवा करते हैं।
संगठन महासचिव सुनीता मधुकर ने बताया कि हमारा संगठन समाज के निचले पायदान पर रहकर धरातल पर काम करता है ताकि समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को सम्मान मिल सके वही टीम के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उनसे रूबरू हुए।
टीम के साथी राजेश पहाड़िया, विमल पांडे उरूज़ हुसैन घनश्याम बैरवा, अली हुसैन आदि ने भी सभी सफाई कर्मचारियों के सम्मान में भागीदारी निभाई।इस अवसर पर स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के आई पी एफ ( निरीक्षक) मानसिंह भी मौजूद रहे।
रूमा नाज की ओर से उनकी मौजूदगी में पूरी वतन फाउंडेशन टीम ने निरीक्षक मानसिंह तथा सभी सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर सम्मान किया।
सभी कर्मचारियों एवं आई पी एफ मानसिंह ने रूमा नाज को जन्मदिन की बधाई दी तथा पूरी वतन फाउंडेशन टीम का आभार व्यक्त किया।