पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रेलवे ट्रैक पार करते वक्त चेतक ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रौढ़ की मौके पर ही मौत हो गई,हादसे की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया । प्रताप नगर थाने के दीवान सत्यकाम ने बताया की शनिवार बीती रात जोधडास के समीप प्रकाश दास पिता शंकर दास रंगा स्वामी उम्र 45 को की मूल रूप से रकमपुरा थाना आमेट हाल निवासी मांडल की रेलवे ट्रैक पार करते समय चेतक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया,पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक तीन बच्चो का पिता था एवम मांडल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास बनी झोपड़ी में अपने परिवार सहित रहता था,एकाएक हुए इस हादसे में तीनों मासूमों के सिर से पिता का साया हट गया ।