भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आसींद क्षेत्र के पालड़ी गांव के युवक सांवर सिखवाल की रेलवे ट्रेक के पास संदिग्ध परिस्थितियो में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई मृतक युवक लहूलुहान हालत में मिला । युवक की मौत को सर्व ब्राह्मण समाज और परिजनो ने हत्या बताया । समाज ने आरोप लगाया की दो पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रेक के पास फेंक दिया और हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की । वही मृतक युवक ने एक वीडियो भी वायरल किया था जिसमे दो पुलिसकर्मियों का नाम लिया हालाकी वीडियो की पुष्टि स्मार्ट हलचल नही करता है । वही मामले की स्पष्ट जांच करने और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया, सांवर को न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए और मामले की सच्चाई से पर्दा उठाते हुए सांवर को न्याय दिलाने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । जानकारी के अनुसार मृतक युवक हाल में गायत्री नगर चारभुजा मंदिर के पास रहता था और उसके दो बच्चियां भी है । युवक की लाश अजमेर रोड स्थित बायोस्कॉप के सामने रेलवे ट्रेक पर मिली जिससे हड़कंप मच गया । इधर, सोशल मीडिया पर भी “सावर को न्याय दिलाओ” अभियान तेज हो गया है और बड़ी संख्या में मैसेज वायरल हो रहे हैं। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
