पुनित चपलोत
भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ मार्ग स्थित अंडर ब्रिज के आगे मंगलवार सुबह युवक-युवती के शव रेलवे ट्रैक के पास मिले। दोनों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि युवक-युवती की मौत हादसे में हुई या उन्होंने सुसाइड किया। इन दोनों के रेनवाल इलाके के होने की जानकारी मिल रही है। कुछ लोगों को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा स्टेशन से चित्तौडग़ढ़ मार्ग स्थित अंडर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची, जहां ट्रैक के पास अज्ञात युवक-युवती के शव पड़े थे। दोनों के शरीर पर चोटों के निशान थे। शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां दोनों शव सुरक्षित रखवाये गये हैं। जीआरपी का कहना है कि युवक करीब 30, जबकि युवती 25 साल की है। इनके पास एक मोबाइल भी मिला।
मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर इनके रेनवाल क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश व पूजा होने की बात सामने आई है। जीआरपी ने पहचान के लिए वहां से कुछ लोगों को यहां बुलवाया है। उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया कि इन दोनों की मौत हादसे में हुई या दोनों ने सुसाइड किया। जीआरपी का मानना है कि संभवतया ये चलती ट्रैन से गिरे या कुदे होंगे। जीआरपी सूत्रों का कहना है कि अगर ये ट्रेन के सामने आते तो लोको पायलेट से सूचना मिल जाती, लेकिन ऐसी कोई सूचना जीआरपी को नहीं मिली। ऐसे में आशंका इनके ट्रेन से गिरने या कुदने की है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।