Homeभीलवाड़ारेलवे द्वारा अवाप्त की जाने वाली जमीन पर पंचायत ने दर्ज कराई...

रेलवे द्वारा अवाप्त की जाने वाली जमीन पर पंचायत ने दर्ज कराई आपत्ति

संज्ञान नहीं लेने पर लोगों को होगी 5 किलोमीटर की परेड

रायला। रायला में रेलवे के द्वारा भूमि अवाप्ति किए जाने की सूचना पर रायला ग्राम पंचायत ने नियत समय में जिला कलेक्टर को जमीन अवाप्ति पर पत्र भेज कर आपत्ति दर्ज कराई कि आराजी नंबर 646 643 644 645 730 739 770 1117 1087 1088 1089 1254 1258 1259 की भूमि सार्वजनिक रास्ते के उपयोग में आ रही है। यदि इन रास्तों को रेलवे अवाप्ति करती है तो रैगरों का खेड़ा दगदी खेड़ा बागर वाला खेड़ा रेलवे स्टेशन खेड़ा रेलवे स्टेशन रायला गांव की मुख्य आबादी क्षेत्र अन्य मुजरे बापू नगर वह जनता कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क सो आमजन के लिए काम आ रही है रेलवे के द्वारा अवाप्त किए जाने के बाद आम रास्ते बंद हो जाएंगे। ऐसे में लोगों को यदि चौराहे पर जाना होगा तो 5 किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ेगा इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला कलेक्टर को तो आपत्ति दर्ज करवाई ही है इसके साथ ही वर्तमान सांसद और विधायक महोदय को भी पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं की गई है वर्तमान ग्राम पंचायत प्रशासक ने जनहित को ध्यान में रखते हुए आम रास्तों के लिए अतिरिक्त भूमि अवाप्ति करके सार्वजनिक हित सुरक्षित करने की मांग की गई। प्रशासक गीता देवी जाट ने बताया कि मैंने जिला कलेक्टर को निर्धारित समय में आपत्ति दर्ज करवा दी है लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं की गई । प्रशासनिक ढीलाई के चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सड़कें अवरुद्ध हो जाएंगे फिर हॉस्पिटल स्कूल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और हाईवे की तरफ आने जाने वाले लोगों को 5 किलोमीटर दूर की परेड करने की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तो फिर आम जनता कहां से होकर निकलेगी यह सवाल जनता के मन में उठ रहे हैं। यदि प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामवासी आम रास्तों के लिए आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES