बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बेरा ग्राम के पास जसवंतपुरा चौराहे पर रूपाहेली खुर्द जाने वाले रास्ते पर रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरजाने की वजह से आने जाने वाले राहगीर एवं ग्रामीण परेशान हैं कहीं लोगों की मोटरसाइकिल पानी की वजह से खराब हो चुकी है क्योंकि मोटरसाइकिल के इंजन में पानी भरने की वजह से पानी में बंद हो जाती है जो लोग धक्का मार कर बाहर निकालते हैं और मिस्त्री के पास ले जाकर ठीक करवा रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है कई सालों से यह समस्या ग्रामीण झेल रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया की एकमात्र यही एक ऐसा रास्ता है जहां जसवंतपुरा चौराहे से बाली खुर्द मोड का निंबेडा हरिपुरा चौराहा और भी कई रास्तों का आगमन होकर निकलता है बारिश के मौसम में तो कहीं बार बड़े वाहन भी मारुति एवं टेंपो को को लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकालते हैं लोगों ने समस्या का समाधान की मांग की है ।