करेड़ा।स्मार्ट हलचल|कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी और खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो जाने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर चलने से नदी नालों व जलाशयों में पानी की जबर्दस्त आवक होने से लबालब होने के साथ ही खेतों में भी पानी भर गया जिससे मक्का , उड़द, मूंग,जैसी फसलें खराब हो गई। तो अभी भी अधिकांश खेत पानी से लबालब हो रहे हैं जिससे किसानों की महिनों की मेहनत पर पानी फिर गया और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है। क्षेत्र के चावंडिया ,डेलास, खेडीमाता सहित कई गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं बारिश के साथ ही जंगली सुअरों ने भी खेतों में आतंक फैला रखा है जो फसलों को चौपट कर रहे हैं।