दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|केंद्र सरकार की आरडीएसएस (RDSS पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत क्षेत्र में बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए नए बिजली पोल लगाए जा रहे हैं, लेकिन सावर से गोरधा रोड पर सुरजपुरा व किडवा झोपड़ा के पास विभागीय लापरवाही लोगों के लिए खतरा बन गई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के तहत लगाए जा रहे बिजली पोलों को सड़क के बिल्कुल किनारे गाड़ा जा रहा है, जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि आरडीएसएस योजना का उद्देश्य बिजली व्यवस्था को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाना है, लेकिन जमीन पर इसका उल्टा नजारा दिख रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की रफ्तार और रात के समय कम रोशनी के कारण यह पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। इससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों दोनों की जान जोखिम में पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने पोलों को सुरक्षित दूरी पर शिफ्ट नहीं किया तो आने वाला समय गंभीर दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से बिना देरी उचित कार्रवाई करने तथा आरडीएसएस योजना के मूल उद्देश्य—सुरक्षा व सुधार—का पालन करने की मांग की है।


