किशन खटीक/
रायपुर 6 अक्टूबर। भीलवाड़ा राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नारायण लाल माली ने जिले के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बी.एम.ओ.) रायपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी.एच.सी.) रायपुर के समस्त कर्मचारियों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। वित्तीय एवं प्रशासनिक चार्ज जारी न होने के कारण पिछले तीन माह से अधिक समय से इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें गंभीर वित्तीय एवं जीवन-यापन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति को जिलाध्यक्ष माली ने निदेशक (अराजपत्रित), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, राजस्थान सरकार, जयपुर, को एक आधिकारिक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। माली ने निवेदन किया है कि इस मानवीय संकट को देखते हुए, निदेशक जल्द से जल्द उपरोक्त दोनों स्थानों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक चार्ज जारी करने का आदेश दें, ताकि सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन तुरंत भुगतान किया जा सके और उन्हें राहत मिल सके।
यह मुद्दा जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की मूलभूत जरूरतों से जुड़ा है, और जिला प्रशासन से अपील की गई है कि वे इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
नारायण लाल माली
जिलाध्यक्ष


