Homeभीलवाड़ारायपुर में ब्लॉक स्तरीय 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत ‘बाई...

रायपुर में ब्लॉक स्तरीय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत ‘बाई जी री जाजम’ कार्यक्रम आयोजित

रायपुर 3 मार्च । महिला अधिकारिता विभाग, रायपुर द्वारा ब्लॉक स्तरीय ‘बाई जी री जाजम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 153 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना के साथ हुई, जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बेटी जन्मोत्सव का आयोजन कार्यक्रम के तहत गुनगुन रैगर के जन्मोत्सव को विशेष रूप से मनाया गया। उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया और केक कटवाकर बेबी केयर किट वितरित की गई। यह आयोजन बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने और समाज में बेटियों की अहमियत को रेखांकित करने का एक प्रेरणादायी कदम था। महिलाओं को दी गई विभिन्न जानकारियां डिजिटल साक्षरता: राजीविका ब्लॉक अधिकारी लक्ष्मी भंडारकर ने महिलाओं को डिजिटल तकनीक और ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दी, जिससे वे आधुनिक युग में तकनीकी रूप से सक्षम बन सकें । महिला अपराध रोकथाम जागरूकता: मानो सामाजिक परामर्शदाता सुनीता शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकारों और अपराधों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता: महिला पर्यवेक्षक चंदा तिवारी ने महिलाओं को माहवारी स्वच्छता, प्रबंधन और स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर मार्गदर्शन दिया खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने दिखाया उत्साह कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें फिरोजा बनो द्वारा जलेबी रेस और कुर्सी रेस करवाई गई। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। महिला जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने ज्ञान को बढ़ाया।ग्राम साथीनो द्वारा महिला अपराध रोकथाम जागरूकता का नाटक प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक प्रतिभा सोनी और अंतिम अधिकारी गोपाल दास जी उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी से महिलाओं का उत्साह और बढ़ गया जिसमें बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि महिलाओं को सामाजिक, डिजिटल और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करने का सफल प्रयास भी रहा। इस दौरान कार्यक्रम में पर्यवेक्षक चंदा तिवाड़ी, प्रतिभा सोनी, फिरोजा बानू, सहित कार्यकर्ता ग्राम साथीन सहित लाभार्थी सैकड़ों महिलाए मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES