किशन खटीक
रायपुर 21 दिसंबर । सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद गांव लौट रहे मोपेड सवार दंपती को चौपहिया वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। हादसा, शनिवार दोपहर 2 बजे रायपुर- बोराणा के बीच हुआ।
रायपुर पुलिस के अनुसार, चांदरास निवासी शंकर लाल 60 पुत्र मोहनलाल माली व उनकी पत्नी संपत्ति देवी शनिवार को चांदरास में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। दंपती, कार्यक्रम में शरीक होने व खाना खाने के बाद मोपेड से अपने गांव के लिए रवाना हुये। बोराणा और रायपुर के बीच इनकी मोपेड को चौपहिया वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में दंपती घायल हो गया, जिसे रायपुर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने शंकर लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल संपत्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने शंकर लाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच कर दी।


