किशन खटीक
रायपुर 22 फरवरी, मिशन इंद्रधनुष के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश तिवारी के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के बोराणा ग्राम पंचायत के कुमावत खेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष से छोटे बच्चों का टीकाकरण कर मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान गायत्री त्रिवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाड वैष्णव, डॉ.राम राज,डॉक्टर भवानी सिंह सहित महिलाएं थी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुकेश तिवारी ने बताया कि आने वाले 15 दिनों तक तहसील क्षेत्र में शेष रही गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का चिन्हिकरण करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।