डेढ़ वर्ष पूर्व पैर टूटने से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। अब ट्राई साइकिल के साथ रोज घूमने निकलेंगे।
किशन खटीक/
रायपुर 6 फरवरी। सेवा के क्षेत्र में सहाड़ा-रायपुर विधायक लादूलाल पीतलिया सदैव समर्पित रहते हैं और उसी का परिणाम है कि आज डेढ वर्ष पूर्व दुर्घटना में पैर टूटने से मोहनलाल कुम्हार असहाय हो गए थे। घर से बाहर निकलना दुभर हो गया। ट्राईसाईकिल मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कहा कि आज मुझे वही खुशी हो रही है जिस समय मेरा पैर सही था। आप लोगों का भगवान भला करे । विधायक लादूलाल पीतलिया एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ट्राईसाईकिल समर्पित करने के अवसर पर बीजेपी एस सी मोर्चा प्रदेश सदस्य डॉक्टर मींरा किराड, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका इंजि0रामेश्वर लाल छीपा, समाजसेवी भेरूसिंह सिसोदिया, नगर पालिका रायपुर के वाइस चेयरमैन देव कृष्ण माली, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल दाधीच, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व जॉन कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर देशांतरी, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला सचिव रमेश चंद्र वैष्णव, सचिन किराड सहित परिवारजन उपस्थित थे। समाजसेवी भैरूसिंह सिसोदिया ने कहा कि किसी को भी ट्राई साइकिल की आवश्यकता हो तो विधायक पीतलिया के प्रयासों से उसे शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। भारत माता, वंदे मातरम एवं गौ माता की जय के नारे लगाए गए। रायपुर कस्बे के कुम्हार सुथार मोहल्लेवासियों ने समस्त समाजसेवियों का आभार माना।