रायपुर 5 दिसम्बर । पुलिस थाना रायपुर में नए पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर शंभू दयाल ने अपना योगदान शुक्रवार से थाना रायपुर के कार्यालय में शुरू कर दिया है। बता दें कि नव पदस्थापित सर्किल रायपुर के इंस्पेक्टर शंभू दयाल ने शुक्रवार को ज्वाइन करके शाम को पैदल गश्त मार्च किया।


