किशन खटीक
रायपुर 15 फरवरी रामोत्सव निधी सग्रह अभियान कार्यक्रम के तहत रायपुर खण्ड के जगपुरा गाॅव के स्वर्गीय राजी देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय नारू लाल गुर्जर पोषवाल कि पुण्य स्मृति मे परिवार जन द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र मन्दिर निर्माण मे 31000/ रूपये एंव गुप्तदान के रूप मे 11000 रूपये निधि समर्पण समीपवर्ती सिरोड़ी गांव के एक सामाजिक कार्यक्रम मे निधी कार्यकर्ता को समर्पित कि गई।
इस दौरान भीलवाड़ा संासद सुभाष बहेड़िया.पूर्वमंन्त्री कालूराम गुर्जर.ड़ाॅ रतन लाल जाट.पूर्व विधायक ड़ाॅ बालूराम चैधरी.प्रत्याक्षी रूपलाल जाट.लादू लाल पितलिया.रायपुर संरपच इंजी रामेश्वर लाल छीपा.व्याख्याता गोपी लाल गुर्जर.इन्जी. राकेश गुर्जर.श्याम लाल गुर्जर.रविशकर गुर्जर सहित लोग मौजुद थे।