Homeभीलवाड़ापंचायत समिति रायपुर के बाहर आमरण अनशन पर बैठे युवक कि हालत...

पंचायत समिति रायपुर के बाहर आमरण अनशन पर बैठे युवक कि हालत खस्ता 24 घण्टे मे कोई अधिकारी सूध लेने नही पहुचा

रायपुर 05 नवम्बर (किशन खटीक) पंचायत समिति कार्यालय रायपुर के बाहर बैठे आमरण अनशन पर युवक कि हालत खस्ता होती दिखाई पड़ रही है। बता दे कि पंचायत समिति रायपुर के सगरेव ग्राम पंचायत मे प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत सत्र 2021 मे जिन व्यक्तियो का नाम नीचे पायदान पर था उन नामो मे गड़बड़ी कर अपने हितेषी लोगो को फायदा पहुचाने के कारण सीधे उपर सूची मे ले लिया जैसे देउ कॅवर पत्नी दशरथ सिंह बड़वा निवासी सगरेव जो सूची मे पहले नम्बर था उसको सीधे 56 नम्बर पर कर दिया इसी तरह चौथे नम्बर पर महेन्द्र सिंह बड़वा पिता भंवर सिंह बड़वा का नाम सूची मे 04 नम्बर पर था। उसको हटाकर सीधे 36 वे नम्बर कर दिया इसी क्रम मे 05वे नम्बर पर लेहरू गुर्जर पिता देवा गुर्जर का नम्बर था जिस 45 वे नम्बर पर लगा दिया। आमरण अनशन पर बैठे महेन्द्र सिंह बड़वा पिता भंवर सिंह बड़वा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत समिति रायपुर मे कार्यरत्त कार्मिक व अधिकारियो कि मिली भगत करके प्रधानमन्त्री आवास सूची मे गड़बड़ी करी है। जिसकी शिकायत पूर्व मे जिला कलेक्टर महोदय के यहा जन सुनवाई मे परिवाद दर्ज करवाया व उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी, को दी। परिवादी ने बताया कि शिकायत करी जिस पर विकास अधिकारी ने पंचायत समिति रायपुर मे मुझ परिवादी को बुलाकर अपनी गलती मानकर परिवादी के नाम मे संशोधित करके प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ देने कि बात कहकर शिकायत का निस्तारण करवा दिया मगर 03 वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी नामो मे संशोधित नही किया गया जिस पर परिवादी ने आमरण अनशन का फैसला लेते हुए पंचायत समिति रायपुर कार्यालय के बाहर भूखे प्यासे बैठ गए। भूखा प्यासा होने कारण परिवादी महेन्द्र सिंह कि हालत खस्ता हो गई जिससे बोला भी नही जा रहा है आमरण अनशन के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी परिवादी कि सुध लेने नही पहुचा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES