रायपुर । पिछले दो माह से परेशानी जेल रहे सहाड़ा और रायपुर के क्षेत्रवासियो को अब जाकर राहत मिली है । क्षेत्रीय विधायक पितलिया के प्रयास से जोधपुर-भीलवाड़ा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस का पुन:संचालन रायपुर से शुरू हो गया है। जब क्षेत्रवासियों को पुनः बस संचालन की खबर मिली तो चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया एवं बस के आने का इंतजार करने लगे। गुरुवार दोपहर 1.20 बजे रायपुर बस स्टैंड पर बस पहुंची तो क्षेत्रवासियों ने बस का पूजन कर परिचालक राजेंद्र पाराशर एवं कंडक्टर संजय सिंह राठौड़ का पुष्प माला, तिलक एवं साफा बंधन से अभिनंदन किया।













