Homeभीलवाड़ारायपुर थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरियो में एक का...

रायपुर थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरियो में एक का भी नहीं हुआ खुलासा, रविवार देर रात चोरों ने बनाया सर्राफा दुकान को निशाना, आखिर कब थमेगा रायपुर में चोरियों का सिलसिला

रायपुर 30 दिसंबर । रायपुर कस्बे में रविवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने सर्राफा व्यवसायी की दो दुकानों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर साढ़े 5 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के आभूषण के साथ नकदी की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने कई अन्य दुकान व मकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना से सर्राफा व्यवसायियों के साथ ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह जैसे ही मार्केट के आसपास रहने वाले लोग जागकर घर से बाहर निकले तो अल सुबह एक साथ कई दुकानें खुली देख दंग रह गए। चोरी होने की चर्चा सुन धीरे-धीरे सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दुकानों के अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर दुकानदारों को फोन से सूचना दी। दुकानों के टूटे ताले एवं शटर खुले हुए देख दुकानदारों के होश उड़ गए। दुकानदारों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। दुकानदारों और ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से चोरी का खुलासा किए जाने के साथ ही रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था प्रभावी तरीके से किए जाने की मांग की। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने जल्द ही चोरी की वारदात सुलझाने और गश्त व्यवस्था को लगातार और प्रभावी तरीके से कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक रूप लाल गाडरी पिता रतू गाडरी निवासी गल्यावडी श्याम लाल सोनी पिता पन्ना लाल सोनी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर रूप लाल गाडरी की दुकान से पांच से आठ लाख के चांदी और सोने के आभूषण वहीं श्याम लाल सोनी की दुकान से हजारों कीमत की चांदी चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। पीड़ितों ने घटना को लेकर पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आधा दर्जन नकाबपोश चोर मार्केट में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए है ।सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 12.30 बजे मार्केट में नकाबपोश चोरों का मूवमेंट देखा गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में बार-बार टॉर्च की रोशनी छत के ऊपर बैठे चोरों द्वारा करके सहयोग किए जाने की जानकारी निकलकर सामने आई है । सभी चोरों के मुंह कपड़ों से ढके हुए है एक चोर की पीठ पर बैग भी टंगा हुआ दिखाई दे रहा है।

*गश्त व्यवस्था को पहले से अधिक प्रभावी बनाया जाएगा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह*

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की टाइमिंग और बदमाशों के हुलिए के आधार पर जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी। गश्त व्यवस्था को पहले से ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए व्यापारियों का सहयोग भी लेंगे।

*नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छीपा को भी सुनाई खरी खोटी*

ग्रामीणों व व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को खरी खोटी सुनाई जब चोरी वाले स्थान महावीर ज्वेलर्स पर छीपा पहुंचे तो पुलिस थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के साथ छीपा को ग्राम वासियों ने खरि-खोटी सुनाई और कहां दो दर्जन से अधिक बड़ी चोरियों होने के बाद भी खुलासा नहीं किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिस पर थाना अधिकारी ने खेद प्रकट करते हुए आगे से गस्त व्यवस्था सुचारु करने की बात कही, इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा को पार्षद सुशील कुमार बोर्दिया द्वारा फोन कर मौका वारदात पर बुलाया गया जिस पर इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने उलाहना दिया, हम क्या करे हम जिम्मेदार नहीं है जिस पर ग्राम वासियों ने छीपा को उलहाना देकर कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में चोरों ने तीन दर्जन से अधिक चोरियां हो गई है और नगर पालिका बोर्ड बैठक में सीसीटीवी फुटेज विभिन्न चौराहे पर लगाने का प्रस्ताव ले रखा है मगर आपकी कमजोर कार्यशैली के कारण एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा चौराहे पर, इसके कारण फिर से इस प्रकार की वारदात पुनः हुई है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES