रायपुर । ग्राम पंचायत रायपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय विशाल मेला बाबा रामदेव के दौरान शनिवार बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रांगण में आयोजित हुआ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रायपुर डॉ मीरा किराड़ एवं मुख्य अतिथि समाज सेवी लेहरू लाल कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा रहे,इस दौरान कवि डॉ आदित्य जैन ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कवि बनवारी व्यास बन्ना शबनमी, ने हास्य रस से शुरुआत करी जिसमें श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया, द्वितीय पारी में वीर रस कवि रुद्र प्रताप रुद्र रीवा ने देशभक्ति , देवालय, शिवालय की बारह ज्योतिर्लिंग स्तुति काशी मथुरा अयोध्या की कविताओं से बैठे युवाओं में जोश भर दिया, प्रसिद्ध गीतकार अरविंद शर्मा बेगू ने विविधता में एकता सामाजिक समरता, एवं सिंदूर पर कविताओं से श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया, हास्य कवि कानू पंडित नाथद्वारा ने पति पत्नी के मध्य हास्य व्यंग्यों से बैठे श्रोताओं को लौट पोट कर दिया, इंदौर की धरती से आए वीर रस कवि राहुल बजरंगी ने देशद्रोही को सीमापार करने,लव जिहाद पर आज की बेटी को रामचंडी बनना है टुकड़ों में नहीं कटना है, के साथ ही मेवाड़ भूमि त्याग, प्रेम,भक्ति, शौर्य पराक्रम का भरपुर गुणगान किया जिस पर लोगों ने वन्देमातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय जयकारो से पांडाल को गुंजायमान कर दिया , संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण पर हर भारतवासी को पंच परिवर्तन अपनाना है कुटुंब प्रबोधन, नागरिक अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, लाने से देश उन्नति करेगा, गौ भक्त कवि रामेश्वर रमेश ने गौ माता पर देश को बचाना है तो गाय पाल लीजिए, बहुत ही सुंदर कविता से बैठे श्रोताओं ने जय कारों के साथ कवि को पुष्प मालाओं से भर दिया, वीर रस कवि अमित शर्मा दिल्ली ने राजस्थान की वीरता, एकता अखंडता का गुणगान किया, राम मंदिर बनाने के लिए कोर्ट के बाहर सहिष्णु बनकर खड़े रहे, कश्मीर, बंगाल जैसे विभिन्न विषयों पर कवि ने काव्य पाठ किया जिस पर बैठे सभी श्रोताओं ने कवि अमित शर्मा के सम्मान में देश भक्ति नारो से परिसर को जयकारो से गुंजायमान कर दिया, विश्व प्रसिद्ध हास्य कवि दीपक पारीक भीलवाड़ा काव्य पाठ करने मंच पर आए तो बैठे श्रोताओं ने खूब तालिया बजाकर अभिवादन किया तत्पश्चात मेवाड़ी भाषा शैली में कहानी किस्सों काव्य में बैठे श्रोताओं को लौट पोट कर दिया, दिल्ली से आई कवयित्री मनीषा सक्सेना ने श्रृंगार रस पर काव्य पाठ करते हुए श्रोताओं का देर रात तक समा बांधे रखा अंतिम में वीर रस के कवि स्वर का अग्नि धर्मा कोटा से आए कवि परमानंद दाधीच ने राष्ट्र प्रेम, देश के सैनिक जवानों एवं किसानो के सम्मान में काव्य पाठ के साथ देश भक्ति से ओत-प्रोत कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ आदित्य जैन ने किया। सभी कवियों का उपरना फूल माला एवं मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया ।