Homeभीलवाड़ारायपुर में सनातनी युवा पक्षियों के लिए बनाएंगे पक्के पक्षीघर, इन घरों...

रायपुर में सनातनी युवा पक्षियों के लिए बनाएंगे पक्के पक्षीघर, इन घरों में 5 लाख रुपए तक होंगे खर्च 7 मंजिला ऊंचा बनेगा पक्षीघर 1400 पक्षी रह सकेंगे एक साथ

रायपुर 17 दिसंबर (विशाल वैष्णव) रायपुर में सनातनी युवाओं की पहल से रायपुर के सगरेव रोड़ स्थित बक्यारानी माताजी मंदिर परिसर में बेजुबान पक्षियों को बचाने एवं उनके रहने के लिए युवाओं की नवीन पहल द्वारा 60-65 फिट ऊंचे 7 मंजिला ऊंचा पक्षीघर बनाया जाएगा। यह पक्षीघर क्षेत्र के युवाओं से राशि एकत्रित कर बनाया जा रहा है जिसमें अनुमानित 4 से 5 लाख रुपए तक का खर्चा आना तय है इस पक्षीघर में बेजुबान पक्षी अपना रेनबसेरा करेंगे सुरक्षा की दृष्टी से 10 फिट तक मार्बल या ग्रेनाइट टाइल्स लगाई जाएगी जिससे कोई भी जानवर पक्षियों पर शिकार कर हमला नहीं कर दे। जिसमें सभी पक्षी सुरक्षित रूप से रह सके।

60-65 फीट ऊंचाई में बनेगी 7 मंजिल 1400 पक्षीयो को मिलेगा अपना घर

पर्यावरण पक्षी प्रेमी नारायण भडाला भीलवाड़ा जो बेजुबान पक्षियों के लिए रेन बसेरे की मुहिम छेड़ी अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से एवं युवाओं को नशा छोड़ने के साथ ही पक्षियों के पक्षी घर बनाने की मुहिम चला रखी है जिसमें भीलवाड़ा जिले में 101 बड़े पक्षीघर बनाने का संकल्प लिया है जिसमें पक्षी प्रेमी नारायण भडाला ने बताया कि इस मुहिम के परिणाम स्वरूप रायपुर में बांकियारानी माताजी मंदिर परिसर में हमारी मुहिम का 21 वा पक्षीघर बनने जा रहा है गांवों में पक्षी घर बन रहे हैं तो कई जगहों पर बनकर तैयार हो चुके हैं। गुजरात राज्य में यह अधिक बने हुए हैं, ऐसे में उनकी तर्ज पर ही यहां बन रहे हैं। साथ ही बनाने वाले कारीगर भी अधिकतर गुजराती हैं। पक्षी घर से 60 से 65 फीट की ऊंचाई में बनाया जाता हैं, जिसमें 6 से 7 मंजिल बनाई जाती हैं। इसमें कुल 1400 घोंसले बनाए जाते है, यह 6 -7 मंजिला अष्टकोण की होती है।

40 दिन में बनकर तैयार, 5 लाख का खर्च

यह पक्षीघर करीब 5 लाख रुपए की लागत से बन रहे है। इनको बनने में करीब 40 दिनों का समय लगता हैं भीलवाड़ा जिले के कई गांवों में इस तरह के पक्षी घर बन चुके हैं। इनमें पक्षी अंडे दे सकते हैं। खास बात यह हैं कि इसमें किसी भी पक्षी को नुकसान नहीं होगा। इस टावर में पक्षियों को यह जगह उनके अनुकूल लग सके. इस बहुमंजिला संरचना से पक्षी गर्मी, ठंड, बरसात व धूल से बच सकेंगे. इसके लिए इस्तेमाल में लाइ जाने वाली विशेष सामग्री घोंसलों के अंदर एक समान तापमान बनाए रखने में सहायक होगी। इस दौरान बंक्यारानी माताजी स्थान पर रायपुर क्षेत्र के कई युवा मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES