प्रधानाचार्य परशराम सेठिया सहित शिक्षकों अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर
रायपुर: कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्रा सौम्या सोनी का इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्रधानाचार्य परशराम सेठिया ने बताया कि 12वीं की छात्रा सौम्या ने जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में अपने मॉडल का प्रदर्शन किया था। वहां पर उसका राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। प्रभारी रतन लाल बैरवा ने बताया कि सौम्या ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए सेंसर वाले शूज बनाए थे। समस्त छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों में हर्ष की लहर है। रायपुर पहुंचने पर छात्रा का विद्यालय परिवार सहित शिक्षाविदों ने किया अभिनंदन।