रायपुर 25 फरवरी ।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक रायपुर जिला भीलवाड़ा में सत्र 2024 – 25 के लिए कक्षा 6 से 8 एवम 9 में रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश हेतु राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित नीति अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानाचार्य परश राम सेठिया ने बताया कि सत्र 24-25 में कक्षा 6 से 8 एवम 9 में प्रवेश हेतु पंजीयन फॉर्म कार्यालय समय में निशुल्क उपलब्ध है। दिनांक 1 मार्च से 11 मार्च तक भरे जाकर जमा करवाना है। कक्षा 6-8 में प्रवेश हेतु चयनित आवेदकों की सूची 18 मार्च 2024 को जारी की जावेगी। चयनित आवेदक प्रवेश फार्म एवं आवश्यक दस्तावेज 28 मार्च 2024 को विद्यालय में जमा करवाए। कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 15 मार्च 2024 को होगी। प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं चयनित आवेदकों की सूची 22 मार्च 2024 को जारी की जावेगी। 23 से 30 मार्च 2024 तक कक्षा 9 के लिए चयनित आवेदक अपने प्रवेश फार्म एवं दस्तावेज जमा करवाएंगे।