रायपुर 08 नवंबर (किशन खटीक) नगरपालिका रायपुर में रायपुर तहसीलदार सांवर मल अबासरा को अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी रायपुर पद पर पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नगरपालिका के पार्षदों के साथ एक बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने और नागरिकों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। तहसीलदार सांवरमल अबासरा नगरपालिका रायपुर के पांचवे अधिशासी अधिकारी हैं। गौरतलब है कि नवगठित नगरपालिका में लगातार अधिशासी अधिकारियों के तबादले हो रहे थे। नगरपालिका के पार्षदों ने अधिशाषी अधिकारी का माला साफा बंधन कर स्वागत किया। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष देवकिशन माली, पार्षद सुशील बोरदिया, गोविन्द सोनी, मुकेश सपेरा, पार्षद प्रतिनिधि विशाल वैष्णव, जगदीश कुमावत सहित लोग मौजूद रहे।