किशन खटीक
रायपुर 30 दिसंबर, उपखंड मुख्यालय पर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सीता लेहरु लाल कुमावत द्वारा जिला प्रमुख बरजी बाई भील का रायपुर-बोराणा रोड स्थित स्वयं के आवास पर भव्य स्वागत किया। कुमावत ने बताया कि जिला परिषद चुनाव में विजय होने के बाद प्रथम बार घर आगमन हुआ जिस पर हम सभी बहुत खुश हैं। जिला प्रमुख की जीत हम सब की जीत है। जिला प्रमुख बरजी बाई ने कहा कि सीता लेहरु लाल कुमावत पार्टी के लिए तन मन धन से लगे हुए हैं। रायपुर कस्बे सहित तहसील क्षेत्र में इनके साथ मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित करूंगी। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य शंकरलाल खानणिया भी उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |