भीलवाडा, स्मार्ट हलचल।(महेन्द्र नागौरी) भीलवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त भीमा उर्फ भीमराज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर जिला राजसमंद और जिला भीलवाड़ा से 5,000-5,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर, आशीष मिश्रा और साइबर सेल के सदस्य शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त भीमा उर्फ भीमराज पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह जनवरी 2025 से फरार था।
पुलिस ने तकनीकी तरीकों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई:-
पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था।
टीम ने साइबर सेल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।