दिनदहाड़े किसान से जेवर-नकदी की लूट, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रायपुर. smart Halchal / भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान से लूट की वारदात हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 03 सितम्बर 2025 को शिकायतकर्ता शोभालाल सालवी, निवासी डोडी ने थाना रायपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान गाँव के सुखलाल (20 वर्ष, निवासी डोडी) और लादूलाल (22 वर्ष, निवासी खाखरियावास) वहाँ पहुँचे। दोनों ने मारपीट कर उनसे लूटपाट की और नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
थाना रायपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रकरण संख्या 210/25, धारा 309(6), 3(5) BNS में मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी गंगापुर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी
-
सुखलाल, पुत्र नाथूलाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी डोडी
-
लादूलाल, पुत्र ईश्वरलाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी खाखरियावास