भीलवाड़ा । राजकार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरूद्ध भीलवाड़ा की रायपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया । रायपुर पुलिस से मारपीट कर वारन्टी को छुडाने के मामले में 5 आरोपी गिरफतार किए गए है । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की रायपुर पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की व राजकार्य में बाधा डालने के मामले मे फरार चल रहे आरोपियों की गिरफतारी के लिए राजेन्द्र सिह उ.नि. थानाधिकारी रायपुर के नेतृत्व मे गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए फरार चले रहे आरोपियों मे से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । 10 सितंबर को एरिया डोमीनेशन के लिए एक दिवसीय अभियान के तहत फरार चल रहे वारण्टियों की धर पकड के लिए रायपुर थानाधिकारी ने टीम के साथ दबिश डालने हेतु ग्राम लखाहोली पहुंचे जहा गिरफतारी वारण्टी श्रवण सिह पिता रतन सिह राजपुत को डिटेन किया गया तथा इतने मे उक्त वारण्टी श्रवण सिह के परिवारजन द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर वारण्टी को छुडवा लिया गया। थानाधिकारी द्वारा श्रवण सिह व लक्ष्मण सिह वारण्टी को पेश करने बाबत कहा तो उनमे से किशन सिह पिता गोप सिह राजपुत आवेश मे आकर पुलिस जाप्ते के साथ हाथा पाई करने लगा तथा पुलिस जाप्ते के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की व पुलिस के वाहन के पत्थर मारकर कांच तोड दिये। उक्त प्रकरण में टीम ने जांच शुरू की
ओर आरोपित नाहरसिह पिता रतनसिह राजपुत उम्र 34 साल निवासी लखाहोली थाना रायपुर , लक्ष्मणसिह पिता उदयसिह राजपुत उम्र 29 साल निवासी लखाहोली, श्रवणसिह पिता रतनसिह राजपुत उम्र 30 साल निवासी लखाहोली, किशनसिह पिता गोपसिह राजपुत उम्र 23 साल निवासी लखाहोली और प्रेमसिह पिता गोपसिह राजपुत उम्र 21साल निवासी लखाहोली थाना रायपुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया ।