रायपुर 31 दिसंबर,किशन खटीक/- कस्बे के सुथार मोहल्ला स्थित समता भवन में महावीर इंटरनेशनल शाखा रायपुर व वैश्य समाज द्वारा जॉन चेयरमैन कन्हैयालाल बोर्दिया के नेतृत्व में नवनिर्वाचित उपप्रधान प्रतिभा-गोपाल सोमानी का शाल ओढाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी लादू लाल पीतलिया, गणपत लाल डांगी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेहता, माहेश्वरी समाज के युवा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सोमानी, कैलाश सोमानी, राजेंद्र उर्फ लाला मांडोत, राजेंद्र भदादा, जयराम झंवर,हरीश बोरदिया, प्रकाश टेलर, एडवोकेट हरीश टेलर, भेरू लाल सालवी सहित कई वैश्य समाज के युवा उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |