रायपुर 23 जून । सहाडा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर से भीलवाड़ा मार्ग पर करीब 20 गांव आते हैं। इन क्षेत्रों के लोगों की काफी समय से रोडवेज बस संचालन की मांग की जा रही थी। इस पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक अधिकारी ने बस सेवा शुरू की। यह बस भीलवाड़ा से सुबह 5:30 पर रवाना होगी जो पांसल, कोटड़ी, पिथास, घोड़ास, मान्यास, बागौर, लेसवा चौराहा, माता मंगरी, बावलास, जोगरास, दधिमती नगर, नाहरी, फतेहपुरा, आसपुर,नाथडियास, मोखमपुरा सगरेव होते हुए सुबह 8 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह रायपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी जो सुबह 9 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। बस चालक व कंडक्टर का स्वागत कर विधायक का आभार जताया ।