Homeभीलवाड़ारायपुर क्षेत्र के संविदा शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सहित राजस्थान शिक्षक...

रायपुर क्षेत्र के संविदा शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सहित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के समस्त पदाधिकारियों का किया सम्मान

किशन खटीक/

रायपुर 21 अप्रैल, “मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ” पर कार्य करें। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) विद्यालयों को तीर्थ का स्वरूप देकर आम जन में विश्वास कायम करते हुए विद्यालयों के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना चाहता है। विद्यालय रेत, सीमेंट,पत्थर और लोहे का ढांचा मात्रा न होकर एक शिक्षा का मंदिर है। ऐसा भाव प्रत्येक व्यक्ति में जगे यही शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) चाहता है और उसी के अनुसार हम शिक्षकों को कार्य करके सबको बताना है । उक्त विचार राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने रायपुर ब्लॉक के संविदा शिक्षकों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संविदा शिक्षकों व क्षेत्र के प्रधानाचार्यौं एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्यों के समक्ष बाडिया श्याम मंदिर परिसर में व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जीनगर ने कहा कि इस क्षेत्र के समस्त शिक्षकों का विद्यालय के प्रति जुड़ाव सर्वश्रेष्ठ है और आने वाले समय में और श्रेष्ठ बनेगा। क्षेत्र के शिक्षकों की समस्त समस्याओं का समाधान तत्परता से करूंगा। कंप्यूटर ऑपरेटर में लगे शिक्षकों के स्थाईकरण में भी किसी प्रकार का विलंब नहीं होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं रायपुर पंचायत समिति के प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी ने कहा कि समस्त शिक्षक क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम भी आपके साथ हैं और आपकी समस्याओं के समाधान का जब भी मौका मिलता है हम आगे रहते हैं। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी ने कहा कि संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के समय मेरे पिताजी स्वर्गीय श्याम लाल त्रिवेदी जिला परिषद में शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष थे जिन्होंने उस समय जो तत्परता दिखाई उसी का परिणाम है कि आप सब लोग आज शिक्षक बने हैं आपने उनको याद किया मैं आप सबका बहुत आभारी हूं । संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह ने संगठन को मजबूत करने का आव्हान करते हुए क्षेत्र की समस्याओं की ओर मंच का ध्यान दिलाया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने संविदा शिक्षकों द्वारा जो एकता दिखाई जा रही है क्षेत्र की शिक्षा को आम जनता तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगी। समस्त अतिथियों का स्वागत संविदा शिक्षकों द्वारा राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के ब्लॉक अध्यक्ष एवं संविदा शिक्षक राधेश्याम जीनगर के नेतृत्व में किया गया। जीनगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 3 वर्षों से न्यायालय द्वारा संविदा शिक्षकों की सेवा को 5 वर्ष पूर्व से शुरू करते हुए समस्त परिलाभ देने के का निर्णय प्रदान किया लेकिन शिक्षा निदेशक द्वारा इस निर्णय को स्वीकार नहीं किया जा रहा था। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रयासों से हमें न्यायालय के निर्णय को मनवाने में सफलता मिली। हम सब राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सहित समस्त अधिकारियों के आभारी है। कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री सुरेश चंद्र बड़वा, जिला मंत्री (प्राथमिक शिक्षा) रमेश चंद्र वैष्णव, सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव,तहसील सभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ,ब्लॉक साक्षरता समन्वयक भंवरलाल लाल कुमावत, मंत्री विजेश कुमार सैनी, उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रधानाचार्य बिहारी लाल मीणा व राजेश कुमार डाबी, प्रदेश प्रतिनिधि केसुराम रेगर, हार्टफुलनेस संस्थान के अरुण कुमार आचार्य आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संविदा शिक्षकों द्वारा समस्त अतिथियों का तिलक, दुपट्टा, साफा बंधन से स्वागत अभिनंदन किया गया।उक्त आयोजन संविदा शिक्षकों द्वारा पिछले तीन वर्ष से न्यायालय द्वारा संविदा शिक्षकों की वेतन विसंगति एवं सेवाकाल विसंगति में सुधार को लेकर दिए गए निर्णय की पालना में कार्यवाही नहीं होने से शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा संविदा शिक्षकों की मांगों के लिए किए गए प्रयासों के बाद सफलता मिलने को लेकर परोक्ष व प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारियों के स्वागत अभिनंदन हेतु किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, गोविंद सिंह, शंकर लाल कुमावत, राजेंद्र कुमार सेन, अयूब मोहम्मद, जीवन सरगरा, फतेह लाल टॉक, मिट्ठू सिंह, हीरालाल शर्मा, सुरेश चंद्र त्रिवेदी, भूपेंद्र कुमार नामा, मुकेश कुमार सैनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्य , शिक्षक, प्रधानाचार्य उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। कार्यक्रम के अंत में राम प्रसाद गोरा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिता का खेड़ा ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES