रायपुर उपखंड अधिकारी चारण ने औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश
किशन खटीक
रायपुर स्मार्ट हलचल/14 फरवरी बुधवार सुबह प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने ग्राम पंचायत नाथड़ियास के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय निर्धारित समय पर बंद पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथडियास का निरीक्षण कर नर्सिंग स्टाफ को समय पर मरीजों को ईलाज मुहैया कराने, परिसर में साफ-सफाई रखने व वार्ड में पर्दे लगाने हेतु निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी कार्यालय नाथड़ियास का निरीक्षण कर बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार का निरीक्षण किया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समय पर आंगनबाड़ी का संचालन कर योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आंगनबाड़ी परिसर में लगाए गए न्यूट्री गार्डन का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं की प्रशंषा की गई। पटवार भवन नाथड़ियास का निरीक्षण कर पटवारी ममता शर्मा को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 100 प्रतिशत ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथड़ियास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चे सुर्य नमस्कार करते नजर आए तो बच्चों के साथ सुर्य नमस्कार कर इसके फायदे बताए गए। उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण को हिदायत देते हुए कहा की सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को पाबंद करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों में प्राप्त पत्रावलियों/पत्रों, प्राप्त आवेदन, सम्पर्क पोर्टल की परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध निस्तारण किया जावे एवं अपने कार्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। राजकीय अधिकारी/कर्मचारी अपने नामित मुख्यालय को बिना सक्षम स्वीकृति के नहीं छोड़े।













