भारतीय जनता पार्टी , राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) सहित अनेक संगठनों ने विचार गोष्ठी के साथ किए कई आयोजन
किशन खटीक/
रायपुर 14 अप्रैल, डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर सोमवार प्रातः 10:00 बजे खेल मैदान से अंबेडकर युवा संगठन द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को विधायक लादूलाल पितलिया व भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मींरा किराड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस स्टैंड होते हुए रैली प्रमुख मार्गो से गुजरी जहां मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज जनों ने स्वागत अभिनंदन किया। रैली का नेतृत्व डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक कर रहे थे। रैली में बाबा साहब की झांकी के साथ नीले ध्वज को लेकर युवा “जय भीम जय भीम” ” बाबा साहब अमर रहे अमर रहे” के गगन भेदी नारे लगा रहे थे । रैली का समापन उपखंड कार्यालय के निकट अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष हुआ जहां डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि के साथ माल्यार्पण कर वक्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये। रैली से पूर्व मुख्य अतिथि विधायक लादु लाल पितलिया, भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मींरा किराड का युवा संगठन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, प्रधान शिवराज सिंह रणदीप जयदीप कुलदीप त्रिवेदी गोपाल सोमानी पूनम नाथ सपेरा मुकेश सालवी अंबेडकर शिक्षक संघ की पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल खटीक किशन खाती ज्ञानमल खटीक नरेश खटीक भागचंद खटीक नारायण लाल सागर गोपीलाल सालवी सुरेश सालवी पीथलपुरा बहादुर नाथ कालबेलिया मुकेश हरिओम रामप्रसाद मीणा आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, मंत्री विजेश कुमार सैनी, सभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल कुमावत, पेंशनर मंच के चंद्रशेखर देशांतरी,जिला प्रतिनिधि रामेश्वर लाल, पूर्व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तंवर, पंचायत सहायक प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, कैलाश चंद्र सालवी कोट, किशन लाल बलाई, जयप्रकाश ओझा, जितेंद्र कुमार, नारायण लाल बलाई, भेरूलाल बराला, फौजी नाथ सपेरा आदि ने माल्यार्पण किया। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मींरा किराड के नेतृत्व में हस्ती गुरु पावन धाम के निकट भाजपा कार्यालय पर डॉक्टर अंबेडकर के चित्र के समक्ष विधायक लादू लाल पितलिया के मुख्य आतिथ्य में 134वीं जयंती पर बाबा साहब को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राधेश्याम काबरा, राम गोपाल दाधीच, सूरजमल कुमावत, सत्यनारायण वैष्णव आटावाड़ा, डॉक्टर महेंद्र सिंह किराड, विधायक प्रतिनिधि भेरुसिंह सिसोदिया, गौरव कोठारी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी जगदीश चंद्र काबरा,श्यामलाल खटीक,सचिन किराड, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हीरालाल गुर्जर, पूर्व सरपंच भीमराज कुमावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपकमल गुर्जर बडिया माताजी, रतन गुर्जर सगरेव,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता त्रिवेदी, सपना टॉक, सपना-सचिन किराड सहित भाजपा महिला पुरुष पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉक्टर किराड के नेतृत्व में जिला प्रमुख बरजी देवी भील सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जय भीम जय भीम के जय घोष के साथ पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के तुरंत बाद भाजपा युवा नेता राजवीर सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी कवि दिलखुश राव ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल छीपा ने सेवा है यज्ञ कुंड गीत प्रस्तुत किया। डॉक्टर मींरा किराड ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने के आह्वान के साथ सबका स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।


