Homeभीलवाड़ारायपुर का भागीरथी बांध हुआ ओवरफ्लो, 12 फिट क्षमता को पार किया,...

रायपुर का भागीरथी बांध हुआ ओवरफ्लो, 12 फिट क्षमता को पार किया, चहुओर से छलका

किशन खटीक//

रायपुर19 जुलाई क्षेत्र का भागीरथी बांध इस वक्त ओवरफ्लो होकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांध का पानी अपनी 12 फीट की भराव क्षमता पार कर चौतरफा छलक रहा है।

बांध से लगातार तेज़ धार से पानी बह रहा है, जिससे आस-पास के खेतों और नालों में नई जान आ गई है। किसानों में जबरदस्त उत्साह है — लंबे इंतज़ार के बाद इतनी मात्रा में पानी भरने से खरीफ फसलों को बड़ा सहारा मिलेगा।

लेकिन खुशी के साथ-साथ खतरे की आशंका भी बनी हुई है। ओवरफ्लो होते पानी को देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बांध की कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि पानी का दबाव आसपास के गांवों में कोई हादसा न कर दे।

ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों बाद बांध इतनी तेज़ी से छलका है — ऐसे में जरूरी है कि सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम हों। प्रशासन ने भी जलस्तर को देखते हुए निगरानी टीमों को अलर्ट कर दिया है।

फिलहाल रायपुर क्षेत्र के खेतों में हरियाली की उम्मीद लौट आई है और किसान मां भारती का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES