रायपुर 6 जुलाई । राजकीय महाविद्यालय रायपुर में अमृत पर्यावरण महोत्सव सप्ताह हरा-भरा भारत, स्वस्थ भारत पर्यावरण के प्रति लोगों की सोच निर्माण एवं दृष्टि में बदलाव लाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार से शुरू हुआ । अमृत पर्यावरण महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पैनल चर्चा, वाद-विवाद एवं युवा संसद के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। युवा विकास केंद्र के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री राकेश कुमार गोरा ने मरुस्थलीकरण, सुखा, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाकर उनके बड़े होने तक देखभाल करने का संकल्प दिलवाया। ग्रुप डिस्कशन के तहत आयोजित गतिविधि में छात्रों ने मरुस्थलीकरण के प्रभाव, सुखे से निपटने की रणनीतियों, जलवायु परिवर्तन को रोकने में युवाओं की भूमिका एवं वैश्विक पर्यावरण नीतियों की प्रभावशीलता के बारे में बहस की तथा छात्रों में वैश्विक समझ को विकसित करने के उद्देश्य से युवा संसद का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चंदा चौहान (अति. प्रशा. अधिकारी), प्रेम शंकर व्यास वरिष्ठ सहायक, किशन लाल, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।