रायपुर । बोधिसत्व, भारतरत्न, सिंबल ऑफ नॉलेज, भारत के संविधान निर्माता, वंचितों- पिछड़ो- मजदूरों व महिलाओं को उनका हक दिलाने वाले बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर के श्रंद्धाजलि दी जिसमें डा भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन संस्था रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानचंद खटीक, अम्बेडकर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल खटीक, लक्ष्मण लाल बैरवा, गणेश लाल खटीक, देवनारायण खटीक,किशन लाल खटीक बहुजन क्रांति मोर्चा के तहसील अध्यक्ष प्रेम शंकर सालवी, राजकूमार रेगर मुकेश सालवी आदी मौजुद रहे ।