Homeभीलवाड़ारायपुर तहसील लिपिक की अवैध वसूली एवं धमकी को लेकर जिला कलेक्टर...

रायपुर तहसील लिपिक की अवैध वसूली एवं धमकी को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ग्रामीणों ने ज्ञापन

रायपुर 4 दिसम्बर । तहसील कार्यालय रायपुर के पंजीयक लिपिक सुनिल कुमार चौधरी द्वारा दिनांक 03/12/2024 को तहसीलदार रायपुर द्वारा नियमानुसार रजिस्ट्री मार्किग प्रातकालः 11 बजे करने के पश्चात भी शाम 05 बजे तक रजिस्ट्री नही कि गई और लोगो को लिपिक सुनिल कुमार द्वारा धमकी दी गई इसके बाद परेशान काश्तकारो ने पत्रकार को अपनी समस्या से अवगत कराया उसके बाद तहसील कार्यालय मे गए डीडराइटर के भाई को पंजीयक लिपिक सुनिल चौधरी के धमकिया दी और कहा तुझे व तेरे भाई को राजकार्य बाधा जुर्म मे जेल मे डलवा दुगा तुम मुझे जानते नही हो तुम्हारा अभी तक मेरे जैसे बाबू से पाला नही पडा़ है। लिपिक द्वारा दी गई धमकी से आहत होकर अपनी बात डीडराइटर ने लोगो को बताई जिस पर ग्रामवासियों ने ज्ञापन दिया और बताया कि लिपिक सुनिल चौधरी द्वारा तहसील कार्यालय मे रजिस्ट्री करने के दौरान सशस्त्र सैनिक झण्डा दिवस के टिकट के नाम से 200 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक कि अवैध वसूली भारतीय सेना के नाम से कि जा रही है जो कहा तक न्यायोचित हमारे भारतीय सेना के साथ इस प्रकार अवैध वसूली करके सेना का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। लिपिक सुनिल पहले पी एम किसान सम्मान निधि योजना का कार्य भार भी सुनिल चौधरी के पास था उस समय भी किसानो से मुख जुबानी वसूली करता था।

लिपिक के इस प्रकार के रवैये के कारण रायपुर तहसील का आमजन का राजकीय कार्मिको के प्रति रोष व्याप्त है एक कार्मिक ने पूरे रायपुर तहसील का माहोल खराब कर दिया है।ऐसे भ्रष्टाचारी,व अनुशासनहीन लिपिक पर जल्द से जल्द प्रशासनिक व कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की और इस प्रकार कि घटना कि पुनरार्वति ना हो अन्यथा आने वाले समय मे काश्तकारो व आमजनता के हित मे डीड राईटरो व स्टाम्प वेण्डरो व ई मित्र संचालको द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तहसील कार्यालय रायपुर के बाहर दिया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी। इस दौरान ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष मुकेश सेन, बजरंगदल संयोजक दिनेश लक्षकार, भाजपा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष चतर सिंह सोलंकी, भाजपा नेता कन्हैया लाल माली, मांगी लाल सुथार, किशन नाथ योगी, मदन कुम्हार, विशाल वैष्णव, राहुल भाटी, सुरेश सेन, प्रहलाद ढोली, प्रदीप सिंह चौहान, कन्हैया लाल शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश माली, प्रहलाद प्रजापत, नारायण जाट, श्याम लाल खटीक, कन्हैया सुथार, सुरेश नाथ सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES